लोक संवाददाता, 15 जून। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल), (बीएसई स्क्रिप आईडी: गोदरेजप्रॉप), जो भारत के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है, ने आज घोषणा की कि वह कोलकाता के प्रीमियम आवासीय इलाके, न्यू अलीपुर में लगभग 7.44 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करेगी। कंपनी द्वारा वेस्ट बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से यह अधिग्रहण किया जाएगा। कंपनी को इस ई-नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के रूप में घोषित किया गया है। जीपीएल इस भूखंड को लग्जरी ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित करेगी। न्यू अलीपुर में स्थापित भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचा है। यह स्थान कोलकाता शहर के सभी प्रमुख सामाजिक और वाणिज्यिक केंद्रों के लिए उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
*गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गौरव पांडे* ने कहा, “हमें कोलकाता के एक प्रीमियम इलाके में इस भूखंड को हासिल करने की खुशी है। पिछले कुछ वर्षों में लग्जरी रियल्टी की मांग मजबूत रही है। यह शहर में हमारा दूसरा लक्ज़री विकास होगा, और हमारा लक्ष्य एक उत्कृष्ट आवासीय समुदाय का निर्माण करना है जो इसके निवासियों के लिए दीर्घकालिक मूल्य बनाता है।”
हिन्दुस्थान समाचार