कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल ब्रांड रियल मी ने सी-सीरीज में अपने सबसे नए उत्पाद, रियलमी सी55 का अनावरण किया है। यह 64 मेगापिक्सल के कैमरा और 33 वॉट की चार्जिंग के साथ एट्री लेवल में अत्याधुनिक फीचर वाला स्मार्टफोन है। अत्याधुनिक विशेषताओं स्लीक डिजाइन और शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ रियलमी सी55 उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा, जो बेहतरीन स्टाईल और फक्शनलिटी के साथ शानदार स्मार्टफोन चाहते हैं।
लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ (सीईओ, रियलमी इंडिया) (वीपी रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस) ने कहा, एक ब्रांड के रूप में रियलमी अपने यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो उनकी जीवनशैली के अनुरूप हो। ब्रांड न्यू स्ट्रेटजिक अपडेट्स के साथ सी-सीरीज़ स्मार्टफोन की यह नई श्रृंखला लीप-फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी के साथ इस सेगमेंट का नेतृत्व करेगी। चार प्रमुख क्षेत्रों कैमरा, स्टोरेज, चार्जिग और डिजाईन में टेक्नॉलॉजी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाएगी। इसी प्रतिबद्धता के साथ हमने रियलमी सी55 पेश किया है। हमारी इस लेटेस्ट पेशकश में बेहतरीन मूल्य में शक्तिशाली प्रदर्शन मिलता है। अपने स्लीक डिजाईन, शानदार परफॉर्मेंस और अभूतपूर्व विशेषताओं के साथ रियलमी सी उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो अपने स्मार्टफोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। रियलमी की नई सी-सीरीज में सी का मतलब चैंपियन है। हम स्ट्रेटजिक अपग्रेड्स के साथ ऐसी डिवाईस लाए है, जिससे बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है और युवा पीढ़ी का व्यक्तित्व एवं स्टाईल प्रदर्शित होते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश