कोलकाता, 10 मार्च (हि.स.)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को क्रिकेट की दुनिया में तो चौके छक्के जड़ते सभी ने देखा है लेकिन अब वह बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं। एक ऐड में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है और फिल्मी दुनिया के मशहूर डायलॉग “मोना डार्लिंग” को बिल्कुल नए अंदाज में कहते नजर आ रहे हैं।
साज़ फूड घराने से भारत के प्रमुख बिस्किट और बेकरी ब्रांड्स में से एक बिस्क फार्म ने अपने लोकप्रिय रिच मैरी बिस्कुट रेंज के लिए एक नया टेलीविजन विज्ञापन कैंपेन शुरू किया है। इसी में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली को बिल्कुल एक नये अवतार में दिखाया गया है। इस नए टीवीसी कैंपेन में बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली बॉलीवुड के मशहूर खलनायक ‘रॉबर्ट’ की भूमिका निभा रहे हैं। इस टीवी कमर्शियल की शुरुआत में सौरव अपनी सेक्रेटरी मोना डार्लिंग से गोल्ड (सोना) के ठिकाने के बारे में पूछते हैं, जिस पर वह जवाब देती है कि केवल बिस्क फार्म रिच मैरी के बिस्किट पैक हैं। इसके बाद सौरव, मोना को गिनती शुरू करने का निर्देश देते हैं क्योंकि बिस्क फार्म रिच मैरी के प्रत्येक 300 ग्राम पैक में 10 ग्राम सोने के सिक्के जीतने का मौका मिलता है।
10 ग्राम सोने के सिक्के के विजेता की घोषणा बिस्क फार्म के सोशल मीडिया पेजों पर की जाएगी।
यह टीवीसी कैंपेन, 31 मार्च तक, विभिन्न भाषाओं, बंगला, हिंदी, उड़िया और असमिया में प्रसारित किया जा रहा है। यह कैंपेन विभिन्न टीवी चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पेजों पर प्रसारित होगा, जो ऑफर के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए ग्राहकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
सौरव गांगुली ने कहा, “बिस्क फार्म हमेशा से अपने विज्ञापनों में थोड़ा मसाला और थोड़ा स्वाद लेकर आते हैं और उनके विज्ञापन हमेशा कुछ अलग होते हैं। इस टीवीसी में भी, ऐसी चीजें हैं जो मैंने पहले कभी नहीं की है और मैं शुरुआत में थोड़ा सा टेंटेटिव था, लेकिन मुझे वास्तव में यह सोच पसंद आई और इसे शूट करने में बहुत मज़ा आया, मुझे उम्मीद है कि जब यह स्क्रीन पर आएगी तो दर्शक भी इसे पसंद करेंगे।”
साज़ फूड के प्रबंध निदेशक विजय कु. सिंह ने कहा, ‘सौरव गांगुली के साथ हमारा जुड़ाव काफी पुराना है और हमारा रिच मैरी सेगमेंट बिस्क फार्म पोर्टफोलियो में सबसे लोकप्रिय बिस्कुट रेंज में से एक है। उनके करिश्माई व्यक्तित्व और जन आकर्षण के साथ, हमें विश्वास है कि यह कैंपेन हमारे लक्षित दर्शकों से जुड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार