सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य डॉ बीके सिंह की उपस्थिति में मशहूर समाजसेवी और दरौंदा विधायक के बड़े भाई रमेश सिंह, महाराजगंज के पूर्व नगर अध्यक्ष और बोनाफाइड समाजसेविका सुप्रिया कुमारी, विशिष्ट अतिथि और भाजपा नेता दिलीप सिंह की उपस्थिति में हुआ। मौके पर मारकंडे जी, पांडेपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह, डॉक्टर मधुसूदन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका अनुराधा, अदिति, गोल्डी, रिया, सुमन, आंचल, काजल, अंजलि, पूनम के साथ श्री नित्यानंद, रजनीश गिरी, शिवम आदि की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी रही है। डॉ वीके सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने और उनके वैज्ञानिक पहलुओं को समझने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न यंत्रों और वैज्ञानिक पहलुओं की प्रतिकृति बनाई थी जो अतिथियों को बेहद पसंद आई हैं।