कोलकाता, 27 जनवरी (हि.स.)। 74 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे देश के साथ भारतीय विमानन प्राधिकरण के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय कोलकाता में भी धूमधाम से किया गया। क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक मनोज गंगल ने सीआईएसएफ और अन्य हितधारकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में 26 जनवरी को भा.वि.प्रा.पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
मनोज गंगल ने अपने भाषण में कहा कि भारत अमृत काल मना रहा है और पूर्वी क्षेत्र के हवाईअड्डे इस अमृत काल में प्रगति की ओर अग्रसर हैं।
बाद में भा.वि.प्रा कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सीआईएसएफ की टीम द्वारा हथियारों से निपटने का अभ्यास भी किया गया। भा.वि.प्रा, पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, कोलकाता में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीआईएसएफ डॉग स्क्वायड द्वारा उनके अद्भुत कौशल का प्रदर्शन करने वाला एक विशेष डॉग शो भी आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश