भोपाल में 21 से 24 जनवरी तक विज्ञान महोत्सव में जुटेंगे बंगाल समेत देशभर से हजारों प्रतिभागी

कोलकाता : भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, जिसे विज्ञान का महाकुंभ भी कहते हैं, का आठवां संस्करण 21 से 24 जनवरी 2023 तक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में देश-विदेश के विज्ञानी हिस्सा लेंगे। गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सीएसआइआर- भारतीय रासायनिक जीवविज्ञानी संस्थान, कोलकाता के निदेशक डा अरुण बंद्योपाध्याय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार इस महोत्सव में विज्ञान से संबंधी 15 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल समेत देशभर से आठ हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें पांच हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों के अलावा शिक्षकगण, उच्च शिक्षा शोधार्थी, वैज्ञानिक, उद्योग जगत के विशेषज्ञ तथा समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व रहेगा। उन्होंने बताया कि आठवें संस्करण की मुख्य थीम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृत काल की ओर अग्रसर रखी गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान डा जितेंद्र सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस विज्ञान महोत्सव में पश्चिम बंगाल से भी बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक व विज्ञानी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां छात्रों को एक मंच पर भारत की चर्चित हस्तियों/ वैज्ञानिकों/ उद्योगपतियों से सीधा संवाद का मौका मिलेगा। इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में आठवीं कक्षा से परास्नातक तक के छात्र हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (विज्ञान प्रसार) डा नकुल पराशर ने बताया कि महोत्सव में देश-विदेश के लगभग 1500 युवा वैज्ञानिक और शोधकर्ता हिस्सा लेंगे। मेगा-साइंस एक्स्पो में भारत के वैज्ञानिक और तकनीकी कौशल की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का एक अन्य आकर्षण विज्ञान साहित्य पर केंद्रित विज्ञानिका का आयोजन भी है। उन्होंने बताया कि इस बार इस महोत्सव के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भारतीय रासायनिक जीवविज्ञानी संस्थान, कोलकाता को ही दी गई है। पिछले साल यह महोत्सव गोवा में जबकि 2019 में पांचवां संस्करण कोलकाता में आयोजित हुआ था।

About लोक टीवी

Check Also

साइंस सिटी में नए प्रारूप वाली फिल्म वोयाजर: द नेवर-एंडिंग जर्नी का उद्घाटन

कोलकाता, 16 जून (हि.स.)। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, अभिनेता और चिकित्सक डॉ. कमलेश्वर मुखर्जी ने साइंस …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *