कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.)। देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाए जा रहे एकता सप्ताह के सिलसिले में कोलकाता हवाई अड्डे की ओर से एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। एयरपोर्ट की ओर से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि राष्ट्रीय एकता सप्ताह के सिलसिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कोलकाता हवाई अड्डे और सीआईएसएफ ने मिलकर एकता दौड़ का आयोजन किया है।

इसके साथ ही हवाई अड्डे पर यूनी टी स्टॉल भी लगाए गए जो एकता महोत्सव का हिस्सा है। देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि के सिलसिले में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। एकता दौड़ में हवाई अड्डे और सीआईएसएफ के कर्मचारियों ने बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा वाले पोस्टर लेकर हवाई अड्डा परिसर में दौड़ लगाई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश