कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा महोत्सव के तौर पर मनाई जाती है। हर एक बंगाली परिवार में खुशियों का नया संगम होता है जहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग के लोग खुशहाल रहते हैं। सभी नए कपड़े खरीदतो हैं। ऐसे समय में गरीबों के चेहरे पर भी खुशियां झलकें, इसके लिए हुगली के जंगीपाड़ा में मथुराबाटी विवेकानंद सेवा समिति ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। यहां के मथुराबाटी गांव में 47 लोगों में से महिलाओं को साड़ी और पुरुषों को कुर्ता पजामा आदि वितरित किया गया है।
समिति के सचिव राजा चक्रवर्ती ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि दुर्गा पूजा में हर एक बंगाली परिवार में खुशियां बांटी जाति हैं। लोग नए कपड़े पहनते हैं। जो लोग नए कपड़े खरीदने में सक्षम नहीं हैं वे भी अपने आप को उपेक्षित महसूस ना करें, इसलिए यह पहल की गई है। राजा ने यह भी बताया कि आगामी अष्टमी को 30 बुजुर्ग नागरिकों को लेकर जंगीपाड़ा ब्लॉक में देवी दर्शन कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार