बहुत ही हर्ष की बात है कि सुनील अग्रवाल एवम मीतू अग्रवाल की सुपुत्री सोनल अग्रवाल ने dps से कॉमर्स में 98.8% लाकर जिले, स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल ने बेटी को बधाई देते हुए कहा कि सोनल ने परिवार के साथ जिले का नाम रोशन कर सब का मान बढ़ाया और हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है।
सोनल अग्रवाल को एस एस पी धनबाद, विधायक एवम संसद महोदय ने भी बधाई संदेश देते हुए सोनल के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।