सिवान, 22 जुलाई। बुधवार को सीवान जिला नागरिक विकास परिषद के निराला नगर स्थिति कार्यलय में स्वर्गीय डाक्टर सुधीर कुमार एम बी बी एस एम एस अवकाश प्राप्त अधीक्षक सदर अस्पताल सीवान की अकस्मात मृत्यु पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। डाक्टर सुधीर कुमार सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए डाक्टर मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि, डाक्टर सुधीर गरीब रोगियों के मसीहा, पैसा है या नहीं है वह केवल निस्वार्थ भाव से रोगियों के सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहते थे। सदर अस्पताल में पर्ची बनाकर निजी किलिनिक में आकर लोग निः शुल्क दिखाते थे,
डाक्टर अली असगर सिवानी ने कहा कि डाक्टर सिंह का जाना, सीवान जिला मुख्यालय को एक रत्न खोने के समान है, जिसकी पूर्ति नही हो सकती वह रोगियों के लिए जीते थे रोगी व्यक्ति की सेवा ही उनका धर्म था
नेत्री श्रीमती समसुन निशा पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि डाक्टर साहब रात्री में भी घर से ऑफ ड्यूटी में आकर सदर अस्पताल में अनेकोबार आपरेशन गरीब वा अशहाय रोगियों का किया है, मै डॉक्टर साहब को शत शत नमन करती हूं
संतोष कुमार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि मै जब भी मिला डाक्टर सिंह ने गरीब रोगियों के लिए मुझसे फिजिशियन सैंपल ले कर शीघ्र ही वितरण करते थे और कहते थे की प्रतिदिन विजित करो,
एडवोकेट राम मनोहर सिंह ने कहा मेरे पिता श्री पूर्व जिला जज बागेश्वरी प्रसाद की सेवा में जब भी याद किया जाता सप्रेम दौरे चले आते,
सभा में लीलावती गिरी पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद, एमडी डॉ इजहार एडवोकेट अनिल मनी त्रिपाठी प्रोफेसर एम एस खान, प्रोफेसर पी एन उपाध्याय डाक्टर एस एम एम रिजवी, प्रोफेसर प्रेम नाथ उपाधया भगवान चौधरी डाक्टर कनहिया शर्मा सुनीता देवी, डाक्टर अनीता गुप्ता पूर्व प्राचार्य अभिमन्यु सिंह दर्पण, डाक्टर इल्तेफात अहमद नाजिया शाने आलम, अख्तर अली अल्हाज, डाक्टर पवन श्रीवास्तव समाज सेवी, शायर कवि साहित्यकार पत्रकार आदि ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शान्ति के लिए इश्वर से प्रार्थना किया।
