बाबा योगेंद्र जी चले गए लेकिन असंख्य हृदयों में अपने सपनों का बीज बो गए : ख्यालीराम

पटना : संस्कार भारती के संस्थापक एवं संरक्षक, भारतीय संस्कृति के संवाहक कलाऋषि ( पद्मश्री ) बाबा योगेन्द्र जी की पुण्य स्मृति में रविवार 19 जून को संध्या पटना के राजेंद्र नगर स्थित विजय निकेतन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

संस्कार भारती के ध्येय गीत के पश्चात सुदीपा घोष के निर्देशन में नृत्य के माध्यम से बाबा जी को नृत्यांजलि अर्पित की गई।

इस मौके विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी को विद्या भारती परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा जी के व्यक्तित्व और उनके जीवन पर भाव व्यक्त करते हुए कहा कि – बाबा योगेन्द्र जी का देवलोकगमन न सिर्फ संस्कार भारती के लिए अपूरणीय क्षति है बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए भी अपूरणीय क्षति है। बाबा योगेन्द्र कलाकारों के कलाकार थे । कला संस्कृति के प्रति उनकी दूरदर्शिता सदैव हमसब को प्रेरित और मार्गदर्शित करती रहेंगी।

श्रद्धांजलि सभा में अपनी स्मृतियों को पद्मश्री विमल जैन ( भारत विकास परिषद ) , श्री मोहन सिंह ( क्षेत्र कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ), श्री नागेन्द्र जी ( क्षेत्र संगठन मंत्री, भाजपा ), श्री भीखू भाई दलसनिया ( प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा ) , उपमुख्यमंत्री द्वय श्री तारकिशोर प्रसाद एवं श्रीमती रेणु देवी, प्रो.किरण घई, विधायक द्वय श्री अरूण कुमार सिन्हा एवं श्री संजीव चौरसिया ने साझा करते हुए बाबा जी की सादगी,सरलता एवं सहजता की चर्चा करते हुए कला जगत में राष्ट्रीय चेतना जागरण के उनके प्रयत्नों को बताया।

इस कड़ी में सिद्धहस्त कला साधक पंडित जगत नारायण पाठक , प्रख्यात लोकगायिका श्रीमती रंजना झा,वंदना ठाकुर एवं वरिष्ठ तबला वादक अर्जुन कुमार चौधरी ने संगीत के माध्यम से अपनी भावांजलि व्यक्त किया।

इस अवसर पर कला जगत से प्रख्यात लोकगायिका डॉ.नीतू कुमारी नूतन, श्री वरुण कुमार सिंह, श्रीमती मीना कुमारी , श्रीमती नवनीत शर्मा, श्रीमती नीतू नवगीत, श्री अभिषेक शर्मा,श्री हरि कृष्ण सिंह मुन्ना, संघ परिवार के अन्यान्य संगठनों से डॉ आर.एन.सिंह ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद ), श्री राजेश पांडेय ( क्षेत्र प्रचार प्रमुख, आरएसएस ) , श्री नीरज अग्रवाल ( CIMAGE ) , डॉ. कृष्णकांत ओझा ( प्रज्ञा प्रवाह ) , श्री अभिजीत कश्यप, श्री कामेश्वर जी ( भारतीय किसान संघ ) , श्री प्रदीप जी ( वनवासी कल्याण आश्रम ) श्री आशीष जी ( विभाग प्रचारक) , श्री देवेंद्र जी ( कार्यालय प्रमुख ), श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, श्री रोशन जी ( कार्यकारी अध्यक्ष,दक्षिण बिहार ), श्री संजय सिन्हा, श्रीमती कुमकुम भगवती समेत कई प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संयोजन श्री पारिजात सौरभ एवं श्री जितेंद्र कुमार चौरसिया ( महामंत्री,पटना ) ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्था पक्ष को संभालने में श्री पंकज कुमार ( अध्यक्ष, पटना ) , भारतेंदु चौहान,डॉ. शैलेन्द्र, सत्यप्रकाश, आदर्श रंजन,विशाल, अमरजीत , आदर्श, उत्तम, निकेश,अखिल भारती पंकज,कृष्णा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *