सीवान :जिले में शिक्षा विभाग से जुड़े दर्जनों अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थी नौकरी के लिए वर्षों से चक्कर लगा रहे हैं , परंतु विभागीय शिथिलता के कारण मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है । एक वर्ष पूर्व विभागीय सचिव के द्वारा सीवान के जिलाधिकारी को इन अभ्यर्थियों को योगदान करने का निर्देश दिया गया था। विभागीय सचिव के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने रिक्तियों वाले सभी नियोजन इकाइयों को इन अभ्यर्थियों का नियोजन अविलंब करने का निर्देश जारी किया था, लेकिन एक वर्ष बिताने के बाद भी अभी तक ये अभ्यर्थी सड़क पर दर दर भटक रहे हैं।
शुक्रवार को जिले के अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय से मिलकर अपनी नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला अनुकंपा समिति द्वारा चयनित सभी अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों का नियोजन अविलंब करवाने का आश्वासन दिया।
अनुकंपा आश्रित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल में नवीन नीरज , प्रशांत कुमार , अनुप सिंह , अजीत कुमार , रविनंदन कुमार , सरफराज आलम , मुकेश कुमार , हेमंत कुमार चौबे , नवीन प्रसाद , सद्दाम हुसैन , विवेक उपाध्याय सहित दर्जनों अभ्यर्थी शामिल थें।