पटना, 04 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी चोर गिरोह का मनोबल कितना बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े वाहन छीनने वाले गिरोह ने एक पिकअप गाड़ी छीन ली थी।
हालांकि बख्तियारपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से वाहन को सुरक्षित बरामद कर लिया गया लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बिहार के सिवान जिले में रजिस्टर्ड एक गाड़ी झारखंड के देवघर से वापस लौट रही थी। जमुई में ही बाइक सवार कुछ बदमाशों ने फाइनेंसर कंपनी का कर्मचारी खुद को बता कर पिकअप रोक लिया। गनीमत रही कि पिकअप के साथ एक दूसरी गाड़ी भी चल रही थी जिसमें वे लोग सवार थे जो पिकअप को अपने साथ देवघर ले गये थे। संदेह होने पर खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताने वालों से जब दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने गहन पूछताछ शुरू की तो वे हालात को भांप कर वहां से भाग निकले। बीच में उन्होंने अपने दूसरे साथियों को इनफॉर्म किया और करीब 10 से 15 किलोमीटर के बाद उसी गिरोह के दो अन्य लोग बाइक से फिर उसी वाहन को रोक कर खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताने लगे। उनसे भी बहस हुई जिसके बाद वे फरार हो गए लेकिन आखिरकार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में माधवपुर गांव के पास पांच-छह की संख्या में बाइक और स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने पिकअप को सामने से घेर लिया और बलपूर्वक दरवाजा खोलकर चाकू की नोक पर ड्राइवर को बीच में बैठा लिया। दूसरी तरफ से उनके साथी ने ड्राइवर पर बंदूक तान दी और गाड़ी लेकर भागने लगे। चालक ने समझदारी दिखाई और जीपीएस से गाड़ी लॉक कर दी। तभी पीछे से आ रहे बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों की नजर बख्तियारपुर थाने की चौकी पर पड़ी। वहां तैनात पुलिसकर्मी नवीन कुमार सिंह, होम गार्ड राम प्रवेश सिंह और श्याम भारती को इस बारे में सूचना दी जिसके बाद पुलिस कर्मी तुरंत उनका पीछा करने लगे। जब लुटेरों ने देखा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है तो वाहन की चाबी लेकर पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। गाड़ी बच गई है। पुलिसकर्मी नवीन कुमार सिंह, राम प्रवेश सिंह और श्याम भारती की तत्परता से वाहन बची है। फरार हो चुके लुटेरों की तलाश तेज कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार