कोलकाता, 03 जून (एजेंसी)। पूर्व रेलवे हावड़ा डिविजन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों की तत्परता से ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ गई है। शुक्रवार को अप मिथिला एक्सप्रेस के हावड़ा स्टेशन से खुलते ही जनरल डिब्बे में किन्नर समुदाय के लोग चढ़ गए थे और यात्रियों से रुपये की वसूली कर रहे थे। नहीं देने पर गाली गलौज और मारपीट पर भी उतारु थे। इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ के कमांडेंट को दी गई जिसके बाद आरपीएस कर्मी सक्रिय हो गए। ट्रेन के बैंडेल स्टेशन पहुंचते ही सब इंस्पेक्टर कन्हैया चौधरी और हेड कांस्टेबल अशोक कुमार झां ने संबंधित कोच का दौरा किया। सूचना देने वाले यात्री से संपर्क कर पूरी जानकारी ली गई और यह सुनिश्चित किया गया कि ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को किसी तरह से कोई समस्या ना हो। इसके बाद ट्रेन के बर्दवान स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विवेक चौधरी एक और हेड कांस्टेबल के साथ उक्त यात्री के पास पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। आरपीएफ की इस त्वरित कार्रवाई और सक्रियता को लेकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में सुरक्षा बोध और खुशी की लहर थी। डी4 कोच में यात्रा कर रहे यात्री नितेश कुमार ने कहा कि जिस तत्परता से आरपीएफ कर्मियों ने बोगी में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है वह खुश करने वाला है। अमूमन रेलवे में शिकायतों की सुनवाई या निपटान ही नहीं होती थी लेकिन अब आरपीएफ कर्मियों ने जिस तरह से तुरंत रिस्पॉंड किया है वह सुरक्षा का बोध कराने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश