बेतिया : विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार के तत्वावधान में में 15 मई से 17 मई 2022 तक बेतिया डॉ हेडगेवार नगर, बरवत सेना के सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले प्रांत स्तरीय खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता की सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए लोक शिक्षा समिति के माननीय सचिव, श्रीमान मुकेश नंदन जी के अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में चंपारण जिला निरीक्षक, श्रीमान अनिल राम जी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य, श्री विनोद कुमार जी एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, श्री रामेश्वर यादव जी ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों एवं आचार्य शामिल हुए।
इस मौके पर लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव ने बताया कि यह उत्तर बिहार प्रांत के सभी सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले बाल एवं किशोर वर्ग के भैया – बहनों का 33 वां प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता हैं।
इस प्रतियोगिता में उत्तर बिहार प्रांत के लगभग 1000 हजार प्रतिभागी एवं अन्य लोगों की सहभागिता होगी।