नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)।
भारतीय योग संस्थान का 56 वां स्थापना दिवस सनातन धर्म मंदिर नोएडा सेक्टर 19 के पार्क में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया है। इसमें लगभग 80 योग साधक, साधिका व योग प्रेमियों ने भाग लिया। समारोह में आसन, प्राणायाम, ध्यान , सरस्वती वंदना व भजन प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि आ़रडब्ल्यूए सेक्टर 19 के लक्ष्मी नारायण थे। उन्होंने बताया कि योग से ही निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है। सभी को निष्काम कर्म करना चाहिए।

सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर साधना केंद्र की केंद्र प्रमुख अंजलि खुंगर ने संस्थान का परिचय व नियमित योग साधना के लाभ बताते हुए कहा कि तन मन को निरोग व शांत रखने के लिए रोज योगाभ्यास करें। संस्थान के चार हजार से भी ज्यादा निशुल्क योग साधना केंद्र प्रतिदिन योग की शिक्षा देकर लोगों को निरोगी जीवन प्रदान कर रहे हैं। नोएडा जिला एक के प्रधान हर वंश लाल ढींगरा व नोएडा जिला दो की प्रधान भूपेंद्र कौर ने धन्यवाद दिया।
केंद्र प्रमुख अंजलि व क्षेत्रीय मंत्री रमाकांत द्विवेदी ने मंच संचालन किया। जिला मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने योग सामग्री व योग मंजरी पर विशेष प्रकाश डाला। नोएडा जिला दो के जिला मंत्री जवाहर लाल यादव, संगठन मंत्री सरबजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रधान मुकेश वार्ष्णेय व अभिषेक सिंह, श्री निवास रावत, रीता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुषमा, कुलदीप, नविता, अंजू, संध्या, राधा और रुचि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जबकि दीपेंद्र दीपक शर्मा ने भजन प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश