सीवान में चौथे दिन 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित

@ शुक्रवार को ली गई अंग्रेजी और इतिहास की परीक्षा

सीवान( 04 फरवरी) :जिले में चल रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा में चौथे दिन 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 29,436 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 29,092 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। प्रथम पाली में 344 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें, वहीं दूसरी पाली में 19413 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 19097 परीक्षार्थी ही शामिल हुए अर्थात दूसरी पाली में 316 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शुक्रवार को को प्रथम पाली अंग्रेजी की परीक्षा तो द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा आयोजित की गई।

About नवीन सिंह परमार

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *