सीवान, 04 फरवरी :सीवान में शुक्रवार को राजनीतिक जगत में एक दुखद खबर आई। जिले के जाने-माने जदयू नेता, पूर्व विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव का निधन हो गया है ।
वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली है । पूर्व विधान पार्षद के निधन की खबर से उनके परिवार एवं समर्थक काफी दुखी हैं ।वहीं कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है । विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी शोक जताया है , वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दिवंगत शिव प्रसन्न यादव के निधन पर शोक जताया है । अपने शोक संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिवंगत शिव प्रसन्न यादव कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे । वे बेहद की मिलानसार और मृदुभाषी थे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ।
जदयू नेता के निधन की सूचना मिलने पर दरौंदा विधायक ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वर्गीय यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताया। विधायक श्री सिंह ने शिव प्रसन्न यादव के पुत्र ई. शैलेन्द्र यादव से फोन पर बात करके सांत्वना दी ।
पूर्व विधान पार्षद को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जदयू जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, भाजपा जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, जदयू के मीडिया प्रभारी नीकेश चंद तिवारी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता आदि नेता प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय हो कि पूर्व विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के हड़साटाली गांव के निवासी थे और अभी भी उनका परिवार गांव में ही रहता है।