सीवान ( 04 फरवरी )शहर के प्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के जिला संयोजक आफताब के पास गुरुवार की रात को अचानक एक व्यक्ति ने कॉल कर के बताया कि शहर के मां हॉस्पिटल एंड बेबी केयर सेंटर में एक महिला एडमिट है और उसे तुरंत एक यूनिट रक्त की आवश्यकता है, लेकिन सीवान के ब्लड बैंक में आवश्यकता वाले रक्त ग्रुप का रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण महिला की जान ख़तरे में है।
इस खबर को मिलते ही आफताब अपने मित्र मुरारी कुमार को लेकर सीवान सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और मुरारी कुमार ने अपना रक्तदान कर उस महिला की जान बचाने का प्रयास किया।
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के कार्यकर्ताओं की इस सक्रियता का पूरे शहर में चर्चा है और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं।