सीवान में तीसरे दिन 575 परीक्षार्थी अनुपस्थित, दो निलंबित

सीवान, 03 फरवरी :जिले में चल रहा है इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरे दिन 571 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 16,624 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 16,414 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। प्रथम पाली में 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें, वहीं दूसरी पाली में 22,733 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 22,368 परीक्षार्थी ही शामिल हुए अर्थात दूसरी पाली में 365 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।

दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। गुरुवार को प्रथम पाली में ही दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निलंबित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार शहर के भी एम इंटर कॉलेज से एक परीक्षार्थी और डायट से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निलंबित किया गया।

About नवीन सिंह परमार

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *