सीवान: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भर में आयोजित होने वाले 75 करोड़ सूर्य-नमस्कार संकल्प कार्यक्रम के तहत गुरुवार को क्रीड़ा भारती- सीवान के तत्वावधान में
जिलें मैरवा धाम स्थित हरिराम डिग्री कॉलेज के परिसर में सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम संपन्न संपर्क हुआ। कार्यक्रम में सीवान जिला बाॅल बेडमिंटन संघ के खिलाड़ियों , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय स्वयंसेवकों, क्रीड़ा भारती के सदस्यों सहित नगर के अनेक युवाओं एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत सूर्य नमस्कार आयाम के प्रमुख चंदन दुबे
ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहां कि हम खिलाड़ी सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम के माध्यम से देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए अपने देश के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों का स्वागत बाॅल बेडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह ने किया वहीं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मैरवा खंड कार्यवाह राहुल कुमार ने किया।
इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत सह मंत्री नवीन सिंह परमार, 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम आयोजन समिति के मैरवा प्रखंड संयोजक आदित्य मिश्रा,आशीष ओझा ,राहुल कुशवाहा ,लाल बिहारी कुशवाहा, सूरज चौहान, राजा राजभर, हर्षित ओझा, गीता कुमारी ,काजल कुमारी ,प्रिया कुमारी ,बिट्टू ओझा, अंकिता कुमारी ,मनीषा यादव आदि लोग उपस्थित थें।