सीवान में दूसरे दिन 671 परीक्षार्थी अनुपस्थित

सीवान, 02 फरवरी : जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर चल रही बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरे दिन 671 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 26760 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 26,460 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। प्रथम पाली में 300 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें, वहीं दूसरी पाली में 22,294 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिनमें 21,923 परीक्षार्थी ही शामिल हुए अर्थात दूसरी पाली में 371 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
उल्लेखनीय हो कि सीवान में दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बुधवार को दोनों पाली मिलाकर किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं किया गया है।

About नवीन सिंह परमार

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *