सीवान : ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस का प्रथम वार्षिकोत्सव स्थापना दिवस समारोह बुधवार को सीवान में संपन्न हुआ।
शहर के फतेहपुर स्थित राजेश श्रीवास्तव के आवास पर ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा एक बैठक कर सीवान में एक कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन करने व संगठन के मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया । इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष नीलेश वर्मा नील जिला उपाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महासचिव विकास आनंद, सचिव रविरंजन श्रीवास्तव, सुधिर श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थें।