लोक संवाददाता, 24 जनवरी। सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने सोमवार को मैरवा के भोपतपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर विजय राज उपस्थित थे। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य 2024 के अप्रैल महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल यहां मिट्टी भरने का काम चल रहा है। यह काम भी तीन-चार महीनों में पूरा हो जाएगा।
औसतन 1.3 से 1.4 मिलीमीटर मिट्टी भरने का काम हो रहा है। इसके अलावा 23 एकड़ भू-भाग की चारदीवारी बनाई जानी है जिसके लिए पायलिंग का काम चल रहा है।
डीएम ने आदेश दिया है कि मानसून यानी बारिश का मौसम शुरू होने से पहले मिट्टी भराई का काम पूरा हो जाना चाहिए ताकि काम में बाधा उत्पन्न ना हो।
अमित ने खनन पदाधिकारी को भी निर्माण कार्य हेतु उपयोग में लाए जा रहे हाइवा एवं ट्रकों के आवागमन पर विशेष ध्यान देने को कहा है ताकि निर्माणाधीन साइट पर बालू और मिट्टी आदि पहुंचने में अनावश्यक विलंब ना हो।
डीएम ने नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता को भी सभी विभागों से समुचित समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे सभी लोगों को टीकाकरण पूरा करने का आदेश भी जिलाधिकारी ने दिया है।
डीएम अमित ने निर्माण कार्य में आम लोगों के सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां आम लोगों का इलाज आसानी से हो सकेगा। अभी तक लोग इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं लेकिन यहां मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद लोगों को संपूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं मिलने लगेंगी।