सीवान। मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा फाउंडेशन के द्वारा महादेवा में स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों के बीच कंबल कपड़ा, हार्लिक्स, मिल्क आदि का वितरण किया गया। पूजा फाउंडेशन के अध्यक्ष रितेश सिंह ने बताया कि बच्चों के बीच में आ कर बहुत अच्छा लगता है और सिवान के लोगों से अपील की कि आगे बढ़कर बच्चों की मदद करें और पुण्य के भागी बनें। इस मौके पर आश्रम मेजर रस्मी गिरी ने आभार प्रकट की और कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब अनाथ बच्चो को कोई हेल्प करता है। इस मौके पर पूजा फाउंडेशन के मेंबर सुधांशु चौबे, अभिनंदन कुमार, आलोक कुमार, रितेश सिंह उपस्थित थे।
