कोरोना : तीसरी लहर की दस्तक , सीवान में दोगुनी रफ्तार से बढ़े मामले

 # लोक_ TV_ न्यूज ● सीवान [ 09 जनवरी ] सीवान में कोरोना का तीसरी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी है । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीवान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना ने दुगुनी रफ्तार से पांव पसार हैं । शनिवार को सीवान जिले में कुल 39 सक्रिय मामले चिह्नित किए गए थें , वहीं रविवार को कुल 76 मामले सामने आए हैं । जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जिले 39 ) मामले सामने आए हैं । रविवार तक जिले के आंदर , बड़हिया व जीरादेई , नौतन व रघुनाथपुर प्रखंड में एक- एक मामले सक्रिय थें । वहीं भगवानपुर , दरौंदा , गोरेयाकोठी , गुठनी व हुसैनगंज प्रखंड में दो – दो सक्रिय मामले , लकड़ीनवी गंज प्रखंड में तीन सक्रिय मामले , महाराजगंज व मैरवा प्रखंड में चार चार सक्रिय मामले , पचरूखी प्रखंड में छः सक्रिय मामले वहीं सीवान नगर व प्रखंड में 43 सक्रिय मामले व अन्य एक सक्रिय मामले चिह्नित गए ।

 

About नवीन सिंह परमार

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *