🍄 सीवान ( 04 जनवरी )
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर सीवान फ़ोरम से जुड़े अधिवक्ताओं व कर्मियों ने एक संक्षिप्त लेकिन भव्य समारोह आयोजित कर के उन्हें विदाई दी।
बता दें सीवान जिला फोरम के अध्यक्ष श्री सिंह का कार्यकाल लगभग साढे 3 वर्षों का रहा। श्री सिंह ने 2017 में अध्यक्ष पद पद का पदभार ग्रहण किया और मंगलवार 04 जनवरी को उनकी सेवा अवधि समाप्त हो गई।
मंगलवार को जिला फोरम में आयोजित विदाई दी में फोरम के पूर्व सदस्य रामजी सिंह ने कहा कि लाल बहादुर सिंह जैसे कर्तव्य तथा कर्तव्य परायण व्यक्ति की उपस्थिति हमेशा खलेगी। वहीं पूर्व सदस्य रामावती यादव ने लाल बहादुर सिंह के कार्यकाल की अत्यंत सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने श्री सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने श्री सिंह की कार्य पद्धति तथा प्रणाली की प्रशंसा करते हुए उनके परिवार की उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया। समारोह को संबोधित करते हुए वरीय अधिवक्ता रजनी रंजन त्रिवेदी ने अवकाश ग्रहण को सेवा की आवश्यक शर्त बताया ,उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से श्री सिंह का कार्यकाल सफल रहा तथा कार्य अत्यंत सराहनीय रहा।
विदाई समारोह में अधिवक्ता संतोष कुमार पांडे, पंकज कुमार सिंह, सावित्री कुमारी ,सौरभ कुमार , सुरेश मिश्रा, राघवेंद्र जी ,सुजीत कुमार ,मधुकर मिश्रा, विजय कुमार तिवारी समेत आयोग के कर्मचारी अशोक कुमार राय ,राजीव कुमार गौतम, अर्जुन मिश्रा, मोहम्मद यूसुफ ,अजय कुमार यादव ,मोहम्मद इरफान आलम, सुभावती कुशवाहा, ललिता कुमारी ,सुनीता कुमारी एवं आशा देवी सहित दर्जनों गण्य-मान्य लोग उपस्थित थें।
( ✍️ शंखनाद मीडिया, सीवान )