“दिशा” की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

सीवान ( 29 दिसंबर )। जिला परिषद् सभागार में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक सांसद सह अध्यक्ष जर्नादन सिंह सीग्रीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में सांसद कविता सिंह , विधायक , सत्यदेव राम , विधायक अवध बिहारी चौधरी , विधायक , अमरजीत कुशवाहा , विधायक , देवेशकान्त सिंह, विधायक श्री विजय शंकर दूबे, जिला पदाधिकारी सह – सचिव अमित कुमार पाण्डेय , अपर समाहर्त्ता , उप विकास आयुक्त , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , निदेशक , ग्रामीण विकास अभिकरण , जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थें ।


बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया । बैठक के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सीवान जिले में चलाये जा रहें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा , प्रधानमंत्री आवास योजना , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) , स्वच्छ भारत मिशन , विद्युत , सड़क , जलापूर्ति , जलजमाव अतिक्रमण जर्जर स्वास्थ्य केन्द्रों के पुर्ननिर्माण , सिंचाई आदि सभी महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन आदि विषयों पर
विस्तार से चर्चा की गयी । इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की समस्याओं से संबंधित उठाए गए सवालों का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया । बैठक में मौजूद जनप्रतिधिनियों ने जनहित की समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया तथा उसके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की ।


बैठक में समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष जर्नादन सिंह सीग्रीवाल द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करने तथा जनहित की समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश लक्ष्य के अनुरूप दिया गया । अंत में बैठक का समापन उप विकास आयुक्त दीपक कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।

( ✍️ शंखनाद मीडिया, सीवान )

About नवीन सिंह परमार

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *