सीवान के युवा रक्तवीर अक्षत नील को पटना में आयोजित एक समारोह में “अटल रक्तवीर सम्मान” से किया गया सम्मानित

सीवान : हिन्दी में एक सुप्रसिद्ध कहावत है “होनहार बिरवान के होत चीकने पात” । इस प्रसिद्ध कहावत को दैनिक जीवन में चरितार्थ करते दिखाई दे रहे हैं बिहार के चर्चित स्वैच्छिक रक्तदाताओं के संगठन ” सीवान ब्लड डोनर क्लब ” प्रमुख नीलेश वर्मा नील के पुत्र अक्षत कुमार नील ने।

उल्लेखनीय हो कि पटना स्थित श्री पटनदेवी मंदिर परिसर में शनिवार को पटनदेवी गौ-मानस सेवा संस्थानम सिद्धि शक्तिपीठ द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सीवान ब्लड डोनर क्लब के अध्यक्ष निलेश वर्मा नील के पुत्र रक्तवीर अक्षत नील को अटल रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया ।

बता दें कि अक्षत नील अपने जीवन के 18 वीं वर्ष में प्रवेश के साथ रक्तदान करने की शुरुआत तो कर ही दिए, साथ-ही-साथ सीवान ब्लड डोनर क्लब के स्थापना के समय से ही स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहे हैं।

अटल रक्त वीर सम्मान मिलने पर लोक लोग टीवी न्यूज़ से बात करते हैं अब तक नींद में बताएं बचपन से ही पहले कर रक्तदान के प्रति अपने माता पिता हुआ परिचितों को काफी सक्रिय देखा है और बचपन में ही मैंने संकल्प कर लिया था रक्तदान करने की उम्र होते हैं मैं नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करूंगा, साथ ही साथ रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहूंगा।
आज मिला मुझे जो सम्मान मिला है, उसे मैं सभी रक्तवीरो को समर्पित करता हूं।

वहीं अक्षत नील के सम्मानित होने पर नीलेश वर्मा नील ने कहां कि रक्तदान के क्षेत्र में आज अक्षत नील को जो यह सम्मान मिला है, यह भविष्य में युवा पीढ़ी को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

गौरतलब हो कि पटना में शनिवार को धर्मादाय-ट्रस्ट के बाबा विवेक जी, रक्तवीर अमित आर्यन जी और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के द्वारा सीवान ब्लड डोनर क्लब के युवा रक्तवीर अक्षत नील को प्रतीक चिन्ह और प्रस्सतिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
( ✍️ शंखनाद मीडिया , सीवान )

About नवीन सिंह परमार

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *