भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्, मौलाना मज़हरूल हक़ साहब की जयंती उन्हें दी गई श्रद्धांजलि

सीवान [22 दिसंबर ] जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान मजहरुल हक डिग्री कॉलेज,तरवारा में कौमी एकता के प्रतीक व महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.किशोर कुमार पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर प्राचार्य के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता मो.करीम रिज़वी सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने मौलाना साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर अवधेश शर्मा,प्रोफेसर श्रीधर तिवारी,प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार यादव,प्रोफेसर अमर नाथ सिंह,प्रोफेसर नागेंद्र प्रसाद,प्रोफेसर डॉ जयप्रकाश श्रीवास्तव,प्रोफेसर निशिकांत शाही,प्रोफेसर शम्भू प्रसाद,प्रोफेसर अशोक कुमार पांडेय,प्रोफेसर नंदकिशोर प्रसाद,प्रोफेसर मनोरमा कुमारी,प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह,प्रोफेसर जयकिशोर सिंह,प्रोफेसर रामकृष्ण कुमार,प्रोफेसर रूपेश कुमार,अशोक भारती,धनंजय कुमार,प्रह्लाद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,राज कुमार आदि गणमान्य लोगों ने उनके जीवनी और उनके कीर्ति प्रकाश डाला।तत्पश्चात प्राचार्य के अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।जिसमें महाविद्यालय में नियमित पठन पाठन हेतु विचार विमर्श किया गया।कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति पर भी विचार किया गया।जिस पर सभी कर्मचारियों ने सहमति जताया।

[ शंखनाद मीडिया सर्विसेज, सीवान ]

About admin

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *