शुक्रवार से आयोजित होगा सीवान भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

सीवान : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग के द्वारा शुक्रवार, 17 दिसंबर से सीवान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण शिविर जिले के अमलोरी स्थित बैकुंठ बीएड कॉलेज में आयोजित किया गया है जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने गुरुवार को दी । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के विभिन्न सत्रों में भाजपा का इतिहास एवं विकास, हमारा विचार परिवार, कार्यपद्धती एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका, व्यक्तित्व विकास, संगठन सरकार एवं समन्वय, पिछले सात वर्षों में अंत्योदयी पहल, बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व, आत्मनिर्भर भारत, बिहार सरकार की उपलब्धियां, मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग, सोशल मीडिया की समझ, भारत की मुख्य विचारधारा हमारी विचारधारा, भारत का बढ़ता हुआ सुरक्षा सामर्थ्य आदि विषय पर जिले के पार्टी पदाधिकारियों को प्रशिक्षित दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, श्रम एवं नियोजन मंत्री जीवेश कुमार, विधान पार्षद देवेश कुमार, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, विधान पार्षद श्रीमती निवेदिता सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी सहित कई नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा।

वहीं जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सीवान जिले के भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, युवा मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद आदि शामिल होंगे।

उल्लेखनीय हो कि प्रशिक्षण शिविर शुरू होने से एक दिन पहले शिविर में आने वाले अतिथियों और अन्य पदाधिकारियों की सुविधाओं के लिए तैयारियां पूरी करने में जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक व्यासदेव प्रसाद, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर सुधीर सिंह, चंदन दुबे समेत अन्य पदाधिकारी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

प्रशिक्षण शिविर स्थल पर मंच सजाने, बैनर पोस्टर लगाने, पोडियम व्यवस्थित करने तथा प्रशिक्षण से संबंधित अन्य कार्यक्रमों को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए सारी व्यवस्थाएं गुरुवार को ही पूरी कर ली गई।

About लोक टीवी

Check Also

सिवान के युवा हुए लखनऊ में ऊ.प्र. के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के हाथों सम्मानित

लखनऊ/ सिवान। सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल को समाजहित में बेहतर कार्य करने हेतु …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *