सारण, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के एकमा थाना अंतर्गत मनीछपरा गांव में दोस्ताना कबड्डी मैच का आयोजन सोमवार देर शाम किया गया। टीम बालडिह और टीम बसंतपुर के बीच खेले गए इस मैच में टीम बालडिह 2-1 से लीड की है। खेल भावना को प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ आयोजित हुए मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ बेहद तालमेल और सद्भावना के साथ मैच खेला। दोनों ही गांवों के युवा दर्शक के रूप में मौजूद थे जो अपनी अपनी टीम का उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस मैच में भाग लेने वाले मुख्य रूप से युवा खिलाड़ी ही थे।
टीम बसंतपुर से आर्यन कुमार, विनय कुमार, बिट्टू, राजा व अन्य ने डिफेंडर और रेडर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि टीम बालडिह की ओर से सोनू कुमार, राहुल कुमार, रोशन कुमार, प्रीतेश कुमार, कुंदन कुमार, नितेश कुमार और केतूल समेत अन्य ने खेल में हिस्सा लिया। मैच में तपेश्वर कुमार और बिट्टू कुमार अंपायर थे। खेल के समापन पर दोनों ही टीमों ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। खेल में टीम बसंतपुर ने मेजबानी की जबकि टीम बालडिह मेहमान के तौर पर खेलने गई थी। हिन्दुस्थान समाचार