सिवान, 30 अक्टूबर। बिहार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन लगातार हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बलउं पंचायत के वार्ड नंबर एक के मौजूदा पार्षद प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नामांकन किया है। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक नामांकन स्थल तक पहुंचे थे। अपने आवास से जब प्रमोद रवाना हुए तो उनके साथ बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और अन्य आयु वर्ग के लोगों ने नारेबाजी करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। नामांकन स्थल पर जाकर उन्होंने सफलतापूर्वक अपना नामांकन किया है।
https://youtube.com/shorts/WRTS1bUFHDs?feature=share
श्रीवास्तव ने कहा कि वह पिछली बार भी जीते थे और जनता के लिए काम किया है। इसी भरोसे पर उम्मीद है कि इस बार भी जीतेंगे। प्रमोद ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारों की समावेशी विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है और जीत कर यही करेंगे। नामांकन से पहले जरती माई के पास जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और जीत की दुआ मांगी है।