चार विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव के लिए बातचीत को तैयार माकपा-कांग्रेस, दशमी को बैठक
कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए बहुचर्चित विधानसभा चुनाव के दौरान माकपा और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर लड़ा था। दोनों की करारी शिकस्त हुई और दोनों ही पार्टियों के एक भी विधायक जीत नहीं पाए थे। इसके बाद दोनों ही पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में दूरी बन गई थी लेकिन अब जबकि 30 अक्टूबर को राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं तो एक बार फिर मतभेद भूलकर दोनों ही पार्टियों के नेता बैठक करने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि वरिष्ठता का सम्मान करते हुए वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस के पास प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी जायेंगे। खबर थी कि दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है लेकिन अब विजयदशमी के दिन ही बैठक होने जा रही है। दोनों एक दूसरे को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देंगे और नए सिरे से उपचुनाव में समझौते पर चर्चा होगी। हालांकि गोसाबा, शांतिपुर, दिनहटा और खरदह में होने वाले चुनाव के लिए वाममोर्चा ने पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। तीन सीटों को छोड़कर कांग्रेस में भी शांतिपुर उम्मीद्वार घोषित कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि इनमें से कम से कम दो सीटों पर वाममोर्चा घटक दल में शामिल पार्टियां अपने उम्मीदवार हटा लें। इसके लिए यह बैठक होगी। हालांकि बात कितनी बनेगी इसमें संशय है।
सूत्रों ने बताया है कि विमान बोस ने भी बैठक की सहमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद माकपा के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने गठबंधन खत्म करने की घोषणा की थी जिसे अधीर रंजन चौधरी ने एकतरफा फैसला करार दिया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश