बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान बाधित नहीं होगी विद्युत की आपूर्ति
कोलकाता, 08 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की वैश्विक पहचान रही दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की आपूर्ति किसी भी तरह से बाधित ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग तत्पर है। इसके लिए आपातकाल कंट्रोल रूम खोले जा रहे हैं। विभाग के वरिष्ठ सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है। पूजा के दौरान मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसलिए विद्युत आपूर्ति में समस्या न हो इसके लिए ब्लाक लेवल से डिस्ट्रिक्ट लेवल एवं स्टेट लेवल पर इमरजेंसी कंट्रोल रूम खोला जा रहा है। बिजली आपूर्ति में किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने पर ब्लॉक लेवल से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल और वहां से विभाग के मुख्यालय तक में समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।
अभी तक राज्य विद्युत विभाग के पास 37 हजार 950 पूजा कमेटियों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया है एवं महानगर कोलकाता में बिजली आपूर्ति करने वाली मुख्य कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएससी) के पास चार हजार 658 पूजा कमेटियों के आवेदन आए हैं। इसमें करीबन राज्य विद्युत विभाग को 375.4 एवं सीईएससी को 40 मेगा वाट विद्युत की आवश्यकता होगी। इसमें किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए विभाग ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली है।