ममता समेत तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल
कोलकाता, 07 अक्टूबर उपचुनाव में कोलकाता की भवानीपुर सीट से जीत दर्ज करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से जीत दर्ज कर चुके अमीरुल इस्लाम और जंगीपुर से नवनिर्वाचित विधायक जाकिर हुसैन को राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा में विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। गुरुवार दोपहर 2:00 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। राजभवन की ओर से बताया गया है कि संवैधानिक नियमानुसार वह राज्य सरकार की ओर से मिले आमंत्रण को तरजीह देते हुए विधानसभा में जाएंगे और तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक के तौर पर शपथ दिलाएंगे।
यह तीसरी बार है जब ममता बनर्जी ने भवानीपुर से प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है।
इसके पहले जब पहली बार 2011 में वह मुख्यमंत्री बनी थीं तब भी उन्होंने यही से जीत दर्ज की थी और 2016 में भी बनर्जी को इसी विधानसभा सीट पर जीत मिली थी। हालांकि इस साल अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए बहुचर्चित विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने भवानीपुर के बजाय नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था जहां भाजपा उम्मीदवार और उन्हीं के पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें हरा दिया था। शुभेंदु फिलहाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। संवैधानिक नियमों के मुताबिक ममता बनर्जी को छह महीने के भीतर किसी न किसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी थी और इसीलिए भवानीपुर से अप्रैल-मई महीने में जीत दर्ज करने वाले शोभन देव चट्टोपाध्याय ने उनके लिए इस्तीफा देकर सीट खाली कर दी थी। गत 30 सितंबर को वोटिंग हुई थी जहां ममता बनर्जी ने निकटवर्ती भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को करीब 59 हजार वोट से हराया है।