- महालया के दिन एसबीआई की कोलकाता जोनल प्रमुख बनी रूमा दे
कोलकाता, 06 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बुधवार को देवी दुर्गा के आगमन पर मनाए जा रहे महालया के त्यौहार वाले दिन एक महिला को एसबीआई कोलकाता की जोनल इकाई की कमान मिली है। एसबीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रूमा दे को कोलकाता सर्कल का चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) नियुक्त किया गया है। वर्तमान सीजीएम रंजन कुमार मिश्रा की जगह रूमा दे को नियुक्त किया गया है। मिश्रा 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे। राष्ट्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रूमा पिछले 31 सालों से स्टेट बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभालती रही हैं। देश के विभिन्न राज्यों में वह सेवा दे चुकी हैं। कोलकाता सर्कल की चीफ जनरल मैनेजर के तौर पर जिम्मेदारी संभालने से पहले वह भुवनेश्वर सर्किल की चीफ जनरल मैनेजर और केरला में जोनल मैनेजर रह चुकी हैं। 1990 में उन्होंने एसबीआई ज्वाइन की थी। बैंकिंग सेक्टर में उनका अनुभव बहुत बड़ा रहा है और बैंक ने उम्मीद जताई है कि उनकी नियुक्ति से कोलकाता में एसबीआई और अधिक लोकप्रियता अर्जित करेगाl