प्रतिनिधि मंडल के यूपी दौरे पर दिलीप घोष ने कहा : जहां पड़ते हैं तृणमूल के कदम वहां होता है सर्वनाश
कोलकाता, 04 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर गाड़ी से कुचलकर और पीट-पीटकर आठ लोगों की मौत के बाद मचे हंगामे में जा रहे तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पर दिलीप घोष ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के कदम जहां पड़ते हैं वहां सर्वनाश हो जाता है। सोमवार सुबह इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले दिलीप घोष से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को तो बर्बाद कर ही दिया है अब उत्तर प्रदेश का सर्वनाश करने जा रहे हैं। लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि वहां कुछ विवादित घटना हुई है। वास्तविकता क्या है यह लोकल लोग ही बता पाएंगे। लेकिन जिस तरह से मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है वह दुर्भाग्य जनक है। ममता बनर्जी की जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि भय के माहौल में हमने बंगाल में चुनाव लड़ा है। परिणाम जो भी है हम स्वीकार करते हैं।