दुर्गा पूजा में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस और अग्निशमन विभाग का साझा अभियान
कोलकाता, 04 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए कोलकाता पुलिस और अग्निशमन विभाग ने निरीक्षण शुरू की है। सोमवार से दोनों ही विभागों की टीम महानगर के अलग-अलग हिस्सों में जा रही है और बनाए गए पंडाल में प्रवेश, निकासी और अग्निशमन व्यवस्था को परख रही है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार के नेतृत्व में पुलिस की टीम विभिन्न पंडालों का दौरा कर रही है। इसके अलावा कोलकाता में बिजली आपूर्ति करने वाली मुख्य कंपनी कोलकाता इलेक्ट्रिक सप्लाई कारपोरेशन (सीईएसई) की टीम भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पंडाल में बिजली आपूर्ति और सुरक्षा की व्यवस्था परख रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जहां-जहां वरीय अधिकारियों की टीम पहुंचेगी वहां स्थानीय थाने की टीम को भी मौजूद रहने को कहा गया है।