मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के तृणमूल में जाने के आसार
कोलकाता, 02 अक्टूबर (हि.स.)। दो दिन पहले ही गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फ्लेरियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है। अब खबर है कि मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी ममता बनर्जी नित तृणमूल की सदस्यता लेने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार को इस बारे में बताया है। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रशांत किशोर की संस्था आईपैक के पदाधिकारियों ने मुकुल संगमा से संपर्क साधा है। कांग्रेस में रहते हुए वह लंबे समय से बागी हैं और पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वर्तमान में वह राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। सूत्रों ने बताया है कि प्रशांत किशोर की संस्था के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ मीटिंग भी तय कर दी है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि अगले सप्ताह संगमा अभिषेक बनर्जी से मिल सकते हैं। कुछ महीनों पहले ही लोकसभा में सांसद विंसेंट पाला को कांग्रेस ने मेघालय की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था जिसे लेकर मुकुल संगमा नाराज हैं। वह पार्टी छोड़ सकते हैं इस तरह के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। अब जबकि तृणमूल कांग्रेस ने उनसे संपर्क साधा है तो जल्द से जल्द उनकी पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद विभिन्न पार्टियों के नेता ममता के साथ जुड़ रहे हैं।