दिलीप घोष का आरोप : चुनाव आयोग ने की है ममता को जिताने की कोशिश
कोलकाता, 01 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बंगाल में उप चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद चौकाने वाला दावा किया है। शुक्रवार को इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को बंगाल में चुनाव जिताने की पूरी कोशिश की है। दरअसल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को घोष पर हमले हुए थे। इसके अलावा बार-बार सुरक्षा और हमले की आशंका संबंधित चिट्ठी देने के बाद भी आयोग ने हमले की घटनाओं को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इसके अलावा ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोपों पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन्हीं का जिक्र करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि ममता बनर्जी को भवानीपुर का उपचुनाव जिताया जाए।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर सीट पर उप चुनाव संपन्न हुए हैं जहां से तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुद ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने पेशे से अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को उम्मीदवार बनाया है। टिबरेवाल ने भी आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग में बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।