कोलकाता में फिर बिजली का झटका लगने से महिला की मौत
कोलकाता, 01 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के बीच बिजली का झटका लगने से लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना न्यू अलीपुर थाना इलाके की है। यहां रजनी मुखर्जी रोड में रहने वाली एक महिला को गुरुवार रात खाना बनाते समय बिजली का झटका लगा था। पुलिस ने बताया है कि करंट लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। कैसे उसे करंट लगा इसकी जांच हो रही है। उसके शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में करंट लगने से पूरे राज्य में कई लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों ने बताया है कि राज्य में करंट लगने की वजह से 14 लोगों की मौत पिछले 10 दिनों में हो चुकी है।