शोभनदेव के बेटे ने पोस्ट किया ममता को वोट देने का वीडियो, चुनाव आयोग सख्त
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। ममता बनर्जी के कैबिनेट में मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के बेटे सायनदेव चट्टोपाध्याय गुरुवार को हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वोट दिया है। खास बात यह है कि सायन देव ने ममता बनर्जी को वोट देते समय ईवीएम मशीन पर तृणमूल का बटन दबाते हुए वीडियो बनाया है और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की शिकायत का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान के समय तस्वीर लेने का वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। मतदान पूरी तरह से गोपनीय प्रक्रिया होती है और इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने का नियम है।
हालांकि सायनदेव से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कहीं भी किसी भी तरह का वीडियो पोस्ट नहीं किया है। किसी और ने वह वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि मतदान केंद्र के अंदर वोट देते हुए उन्होंने वीडियो क्यों बनाया तो वे इसका जवाब नहीं दे सके।