शमशेरगंज में बमबारी, तृणमूल नेता गिरफ्तार
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे उपचुनाव भी शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न नहीं हो रहा है। यहां मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज में मतदान केंद्र के बाहर बमबारी करने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता पर लगा है। आरिपित तृणमूल नेता अनारुल हक को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, समसेरगंज में तृणमूल उम्मीदवार पर मतदाताओं को नकली ईवीएम दिखा कर प्रभावित करने का आरोप लगा है। तृणमूल पर आरोप लगा है कि उसने कार्यालय के सामने फर्जी ईवीएम दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित किया। कथित तौर पर, तृणमूल कार्यकर्ता बूथ के कुछ दूरी पर मतदाताओं को नकली ईवीएम के माध्यम से दिखा रहे थे कि उन्हें अपना वोट कहां डालना है। इस बाबत चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। दूसरी ओर, जंगीपुर में तृणमूल पर बूथ दखल का आरोप लगा है। मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज और जंगीपुर में उपचुनाव हो रहे हैं और मतदान केंद्रों में काफी भीड़ देखी जा रही है।