भवानीपुर में वोटिंग जारी, पूरे क्षेत्र में घूम रहे हैं प्रियंका-फिरहाद
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर सीट पर गुरुवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।
भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर के वार्ड नंबर 61 में 128 पर बूथ जाम की शिकायत की है। दिनेंद्रनाथ घोष रोड पर भाजपा-तृणमूल के बीच तनाव शुरू हो गया है।
टिबरेवाल भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ का दौरा कर रही हैं। ममता बनर्जी की ओर से मंत्री फिरहाद हाकिम भी भवानीपुर के बूथों का दौरा कर रहे हैं।
उधर मुर्शिदाबाद के जंगीपुर विधानसभा में सुति अहिरन मेमोरियल हाई स्कूल बूथ संख्या 20/21 में सुबह के समय ईवीएम खराब थी जिसकी वजह से देर से मतदान शुरू हुआ है।
उधर आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा इन तीनों विधानसभा चुनावों में केंद्रीय बलों की संख्या अधिक है। भवानीपुर केंद्र को 113 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के रूप में पहचाना गया है। शत-प्रतिशत बूथ सीसीटीवी की निगरानी में हैं और 35 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।