धारा 144 के बावजूद भवानीपुर क्षेत्र में खुले हैं सारे दुकान, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही मतदान हो रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाई है बावजूद इसके इलाके की दुकानें और बाजार जस के तस खुले हुए हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने एक बार फिर कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की गुलामी करने के अलावा कोलकाता पुलिस कुछ और कर ही नहीं सकती। उन्होंने चुनाव आयोग को भी इस संबंध में सूचित किया है और पूछा कि आखिर आयोग के पर्यवेक्षक क्या कर रहे हैं? उन्हें इतनी बड़ी बात की जानकारी नहीं है! इसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। पूछा है कि आखिर धारा 144 लागू होने के बावजूद दुकान बाजार कैसे खुले हैं? दोपहर तक इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
धारा 144 के बावजूद भवानीपुर क्षेत्र में खुले हैं सारे दुकान, आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही मतदान हो रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाई है बावजूद इसके इलाके की दुकानें और बाजार जस के तस खुले हुए हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने एक बार फिर कोलकाता पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की गुलामी करने के अलावा कोलकाता पुलिस कुछ और कर ही नहीं सकती। उन्होंने चुनाव आयोग को भी इस संबंध में सूचित किया है और पूछा कि आखिर आयोग के पर्यवेक्षक क्या कर रहे हैं? उन्हें इतनी बड़ी बात की जानकारी नहीं है! इसके बाद चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। पूछा है कि आखिर धारा 144 लागू होने के बावजूद दुकान बाजार कैसे खुले हैं? दोपहर तक इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा गया है।