दोपहर एक बजे तक भवानीपुर में 35 फ़ीसदी वोटिंग, जिलों में मतदान प्रतिशत आधे से अधिक
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग बहुत धीमी गति से चल रही है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोपहर एक बजे तक यहां महज 35.97 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में 53.77 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है जबकि शमशेरगंज में 57.15 फ़ीसदी लोगों ने वोटिंग की है। उल्लेखनीय है कि भले ही राजधानी कोलकाता महानगर की श्रेणी में है और यहां बड़े पैमाने पर प्रबुद्ध वर्ग के लोग रहते हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लेते। विधानसभा चुनाव में भी जिलों के मुकाबले कोलकाता में वोटिंग कम हुई थी।