दोपहर एक बजे तक भवानीपुर में 35 फ़ीसदी वोटिंग, जिलों में मतदान प्रतिशत आधे से अधिक

दोपहर एक बजे तक भवानीपुर में 35 फ़ीसदी वोटिंग, जिलों में मतदान प्रतिशत आधे से अधिक

 

कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बहुचर्चित भवानीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग बहुत धीमी गति से चल रही है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक दोपहर एक बजे तक यहां महज 35.97 फीसदी वोटिंग हुई है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में 53.77 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया है जबकि शमशेरगंज में 57.15 फ़ीसदी लोगों ने वोटिंग की है। उल्लेखनीय है कि भले ही राजधानी कोलकाता महानगर की श्रेणी में है और यहां बड़े पैमाने पर प्रबुद्ध वर्ग के लोग रहते हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं लेते। विधानसभा चुनाव में भी जिलों के मुकाबले कोलकाता में वोटिंग कम हुई थी।

About लोक टीवी

Check Also

मजबूत राष्ट्र के लिए अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य : रेणु देवी

सिवान, 18 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा सिवान के बैकुंठ बीएड …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *