चुनाव के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला, फर्जी वोटर भी मिले
कोलकाता, 30 सितंबरlपश्चिम बंगाल की बहुचर्चित भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आखिरकार चुनाव की शाम तक भाजपा नेता की गाड़ी पर हमले हुए हैं। यहां सुबह से ही भाजपा-तृणमूल के बीच तकरार चल रही थी। कई इलाकों में दोनों पार्टी के नेताओं के बीच झड़प की घटनाएं होती रही हैं। शाम को भाजपा नेता कल्याण चौबे की गाड़ी पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ की गई है। इस बीच, भवानीपुर से ही एक फर्जी वोटर मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, इस मामले में चुनाव आयोग ने पुलिस ने रिपोर्ट तलब की है।
इधर हमले को लेकर कल्याण चौबे ने आरोप लगाया कि जब वह जा रहे थे, तो पद्पुकुर के सामने से जा रहे थे। उसी समय तृणमूल के कुछ समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस मामले में भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। यह हमला पद्यपुकुर क्रासिंग के पास हुई है। उसी समय तृणमूल समर्थकों ने आरोप लगाया कि उनके साथ के एक व्यक्ति फर्जी वोटर हैं और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तृणमूल नेता भास्कर रॉय ने आरोप लगाया कि सुबह से ही भाजपा के नेता मतदान केंद्रों में बाधा दे रहे हैं। सुबह से ही 50 गाड़ी को लेकर भय दिखा रहे हैं।