रात भर बारिश के बाद कोलकाता में गिरा मकान, बच्चे समेत दो की मौत

रात भर बारिश के बाद कोलकाता में गिरा मकान, बच्चे समेत दो की मौत

 

कोलकाता, 29 सितंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में मंगलवार रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कोलकाता के अहिरीटोला इलाके में एक मकान का हिस्सा गिर गया। इसके मलबे में दबकर घायल होने के बाद एक साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस की तत्परता से तुरंत एंबुलेंस को मौके पर ला दिया गया था जिसमें बच्चे समेत सात लोगों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती किया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और स्थानीय विधायक शशि पांजा मौके पर पहुंचे थे। नगर निगम की ओर से बताया गया है कि इमारत पहले से ही जर्जर हो चुकी थी और इस पर खतरनाक का बोर्ड भी लगा दिया गया था। बावजूद इसके इसमें लोग रह रहे थे।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन, दमकल विभाग की एक टीम और स्थानीय पुलिस थाने के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ अभी तक सात लोगों को बचाया गया है।”

उन्होंने बताया कि नौ नंबर अहिरीटोला गली में स्थित इमारत का एक हिस्सा सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर ढह गया। वहां दो परिवार रह रहे थे। दोनों में से एक परिवार वहां से निकलने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा परिवार वहां फंस गया।

About लोक टीवी

Check Also

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुक कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *