बिहार पंचायत : सिवान सदर में दोपहर 1:00 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग

बिहार पंचायत : सिवान सदर में दोपहर 1:00 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग

 

सिवान, 29 सितंबर (हि.स.)। जिले की बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह 7:00 बजे से हो रहा है। दोपहर 1:00 बजे तक सिवान सदर प्रखंड के 18 पंचायतों में 29 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 22 ईवीएम खराब हुए थे जिन्हें तुरंत बदल दिया गया है।  क्षेत्र में कहीं भी हंगामा अथवा हिंसा की सूचना नहीं है। शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हो रहे हैं। यहां से कुल 1647 प्रत्याशियों में से मुखिया पद के लिए 175, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 110, सरपंच पद के लिए 56,  वार्ड सदस्य पद के लिए 871 और पंच के पद के लिए 356 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 18 पंचायतों के लिए 18 मुखिया, 24 पंचायत समिति सदस्य, 18 सरपंच, दो जिला परिषद सदस्य, 233 वार्ड सदस्य एवं 233 पंच पद के लिए चुनाव हो रहे हैं।

जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार , सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने दल बल के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का दौरा किया है और चुनावी प्रक्रिया का जायजा लिया।

अपराह्न 2:00 बजे खबर लिखे जाने तक मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से जारी है।

About लोक टीवी

Check Also

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुक कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *